-
Advertisement
डॉ. सैजल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ की चर्चा, रखी यह मांग
शिमला। जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने केंद्र सरकार के लिए हिमाचल (Himachal) के लिए छह से सात और पीएसए ऑक्सीजन प्लांट (PSA Oxygen Plant) मांगें हैं। इस बारे सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) से बातचीत के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सात पीएसए ऑक्सीजन प्लांट हिमाचल के लिए मंजूर किए हैं। इनमें से 6 का कार्य पूरा हो चुका है। वहीं, छह या सात और पीसीए प्लांट के लिए प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal को 1,036 अतिरिक्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देगी केंद्र सरकार
उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से जल्द इस प्रस्ताव को हरी झंडी देने की गुहार लगाई है। साथ ही यह भी निवेदन किया है कि इस बार यह प्लांट 500 एलपीएम क्षमता के उपर के मिलें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने निवेदन पर विचार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona) महामारी से निपटने के लिए केंद्र का बड़ा योगदान राज्यों को मिल रहा है। हिमाचल को भी केंद्र सरकार से हर संभव मदद मिल रही है। इसके लिए वह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan) का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ चौथी या पांचवीं पीसी थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों से अवगत करवाया। साथ ही वैक्सीनेशन के बारे जानकारी दी गई। वैक्सीनेशन अभियान को कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है, इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सुझाव दिए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group