-
Advertisement
शिमला-मनाली में उड़ रही कोविड नियमों की धज्जियां, ढील की जा सकती है रद्द
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थलों (Himachal Pradesh tourist places) में कोविड नियमों का पालन ना करने के संबंध में प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हिल स्टेशनों (Tourist Place) की यात्रा करने वाले लोग कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं कर रहे हैं। यदि प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया, तो हम प्रतिबंधों में ढील को फिर से रद्द कर सकते हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता भी जाहिर की है।
यह भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट की बैठक कल, बस में सीटिंग क्षमता सहित इन बड़े मुद्दों पर होगी चर्चा
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने और पाबंदियां कम होने के बाद लोग पहाड़ों पर छुट्टियां बिताने को निकल पड़े हैं। यही नहीं हिमाचल प्रदेश के मनाली, शिमला जैसे हिल स्टेशनों से ऐसी भी तस्वीरें आई हैं, जिनमें लोग मास्क (Mask) और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी नियमों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि यदि लोग नियमों का सही से पालन नहीं करते हैं, तो एक बार फिर पाबंदियों में दी गई ढील वापस ली जा सकती है। जाहिर है हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों भारी संख्या में पर्यटक (Tourist) पहुंचे और शिमला व मनाली में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते लोगों की तस्वीरें वायरल हुईं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group