-
Advertisement

कोविड-19: अंतरराज्यीय सीमाओं पर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती, DC ने जारी किए आदेश
सोलन। डीसी सोलन (DC Solan) केसी चमन ने कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत जिला की अंतरराज्यीय सीमाओं (Interstate Borders) पर अन्य राज्यों से आने वाले प्रदेश के निवासियों के समुचित प्रबंधन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशों की अनुपालना के लिए जिला के परवाणू नाका तथा क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सेवाएं प्रदान करने के संबंध में आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Breaking: मंडी में West Bengal से लौटा युवक निकला पॉजिटिव
यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। 6 जुलाई से 12 जुलाई तक परवाणू नाके पर प्रातःकालीन ड्यूटी में सोलन होम्योपेथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की श्वेता भास्कर एवं मंगखानलयान, सांयकालीन ड्यूटी (Evening Duty) में महर्षि मार्कण्डेश्वर चिकित्सा महाविद्यालय कुम्हारहट्टी के तिलक राज एवं सोलन होम्योपेथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के पुनियो नाबिंग, रात्रि सेवा में एमएन डीएवी दंत महाविद्यालय के पवन कुमार एवं सोलन होम्योपेथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शुभम दीक्षित सेवाएं प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें: राजधानी Shimla में Parking निर्माण से तीन भवनों को खतरा, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
इसी अवधि में जिला के टीटीआर (TTR) नाके पर प्रातःकालीन ड्यूटी में सोलन होम्योपेथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के अमित कौशल एवं लता ठाकुर, सांयकालीन ड्यूटी में एमएन डीएवी दंत महाविद्यालय के विनोद डोगरा एवं देवेंद्र कुमार तथा रात्रि समय में एमएन डीएवी दंत महाविद्यालय के रंजीत सिंह एवं राजेश कुमार सेवाएं प्रदान करेंगे। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group