-
Advertisement
हिमाचल: शिमला-सोलन समेत 7 जिलों में भारी बर्फ़बारी, घरों में दुबके लोग, 677 सड़कें बंद
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊपरी भागों में बर्फबारी (Snowfall) और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के शिमला, सिरमौर, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और धर्मशाला और चंबा में पिछले दो दिन से भारी बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों की रानी शिमला (Shimla) घाटी भी पूरी तरह से बर्फ से सफेद हो गई है। शिमला शहर में एक फीट के करीब बर्फ गिर चुकी है। बर्फ़बारी के बाद ऊपरी शिमला का राजधानी से संपर्क कटा हुआ है। राजधानी की तमाम मुख्य सड़कें अवरुद्ध होने से परिवहन सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ी हुई हैं। शिमला को चंडीगढ़ और बिलासपुर से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे भी बर्फ़बारी से शुक्रवार सुबह कुछ समय के लिए बाधित हो गया है। इसके अलावा शिमला से रामपुर (Rampur) को जोड़ने वाला एनएच-5 भी पहले से अवरुद्ध है। बर्फ़बारी के चलते कुफरी, फागू, नारकंडा, खड़ापत्थर, खिड़की व चौपाल की सड़कें बंद पड़ी हैं।
यह भी पढ़ें: Weather Update: तीन एनएच, एक स्टेट हाईवे सहित 259 सड़कें बंद, कल भी होगी बारिश
राज्य आपदा संचालन केंद्र की ओर से जारी शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अभी तीन एनएच दारचा से सरचू, ग्रांफू से लोसर और शिमला-रामपुर समेत 677 सड़कें यातायात के लिए बाधित हुई हैं। इसके अलावा 961 बिजली ट्रांसफार्मर और 98 पेयजल योजनाएं ठप पड़ गई हैं। राजधानी शिमला में जारी भारी बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। राजधानी का ऊपरी शिमला से संपर्क पूरी तरह कट गया है। शहर में भी यातायात सुबह से ठप है। वहीं, शहर के रेडियो स्टेशन के पास एक पेड़ गिर गया है। मौसम वैज्ञानिक केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) संदीप शर्मा ने बताया कि आगामी 24 घंटों में भी प्रदेश के ऊंचाई और मध्य क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की आशंका है। हालांकि अगले कल मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन मध्य और ऊंचाई क्षेत्र में हल्का हिमपात और बारिश होने का अनुमान है। संदीप शर्मा ने बताया कि 6 फरवरी से एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिसके चलते 8 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बदले मौसम के तेवर, शिमला -मनाली में बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश
सोलन में सीजन की पहली बर्फबारी
वहीं सोलन (Solan) जिला में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। सोलन जिले के कसौली, चायल, कंडाघाट और सोलन शहर में भी बर्फबारी हुई है। चायल में बर्फबारी से दर्जन बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं। डगशाई में छह इंच बर्फ का अनुमान लगाया जा रहा है।
डलझील नड्डी क्षेत्र का धर्मशाला से कटा संपर्क
कांगड़ा (Kangra) घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्र नड्डी, मुल्थान, बीड़ बिलिंग सहित धौलाधार की पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। बारिश व बर्फबारी के कारण डलझील, नड्डी का संपर्क धर्मशाला (Dharamshala) से कट गया है। लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण शीतलहर तेज हो गई है। वहीं, नड्डी व आस पास के क्षेत्रों सहित डलझील व आस पास के क्षेत्रों में बर्फ ने फिर से दस्तक दे दी है। ऐसे में डलझील के लोगों का संपर्क धर्मशाला से तकरीबन कट गया है और बर्फ का दौर जारी है। जिला के ऊपरी क्षेत्र मैक्लोडगंज, नड्डी से लेकर बीड़ बिलिंग रेंज तक बर्फबारी हुई। इसमें धर्मशाला-मैक्लोडगंज के नड्डी, त्रियूंड, खड़ौता, धर्मकोट, मैक्लोडग़ंज और भागसूनाग में फिर से ताजा हिमपात हुआ।
यह भी पढ़ें: बर्फबारी से थम गया हिमाचल, 188 सड़कों पर आवाजाही बंद
अटल टनल के दोनों छोर पर तीन फीट बर्फ
कुल्लू और लाहुल (Lahaul) जिले में भी भारी हिमपात हुआ है। लाहुल के तांदी के पास हिमस्खलन (Avalanche) हुआ है। वहीं मनाली, रोहतांग दर्रा, सोलंगनाला, अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी दर्रा, सिस्सू समेत ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से लकदक हो गए हैं। लाहुल और पांगी-किलाड़ का कुल्लू-मनाली से संपर्क कट गया है। अटल सुरंग के दोनों छोर पर भारी बर्फबारी हो रही है जिससे अब तक यहां तीन फीट ताजा बर्फ जमा हो गई है। भारी बर्फबारी जारी रहने से हिमस्खलन व भुस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। जिला मुख्यालय केलंग में भी आधा फीट से अधिक बर्फ पड़ चुकी है। लाहुल के समस्त ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में ढाई से तीन फीट बर्फ जमा हो गई है। इन क्षेत्रों के ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं। हालांकि पट्टन घाटी में फागली उत्सव की धूम मची हुई है और लोग उत्सव का जश्न मना रहे हैं।
सिरमौर में अस्तव्यस्त हुआ जनजीवन
सिरमौर (Sirmaur) में बर्फबारी-बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। गिरिपार इलाका जिला मुख्यालय नाहन व शेष हिमाचल से कट गया है। सिरमौर के ऊपरी इलाकों में भारी हिमपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। जिला चंबा के डलहौजी खज्जियार में भारी बर्फबारी हो रही है। पर्यटन स्थल खज्जियार भी बर्फ से लकदक हो गई है। जिला सिरमौर के चूड़धार सहित नोहराधार, हरिपुरधार, हाबन, संगड़ाह, नारग, मानगढ़, सराहा, नैनाटिक्कर व कवाग्धार सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी लगातार जारी है। 2 दिनों से लगातार जारी बर्फबारी के चलते जिला सिरमौर के 22 मेजर डिस्टिक रोड पूरी तरह से बंद है। जिसमें से राजगढ़ उपमंडल के 7, संगड़ाह उपमंडल के 6 तथा शिलाई उपमंडल के नौ मार्ग अभी भी बंद है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page