-
Advertisement
Gaggal Airport से हिसार के लिए शुरू होगी #Heli_taxi सेवा, जाने कितना लगेगा किराया
कांगड़ा। पंजाब और हरियाणा से हिमाचल (Himachal) आने के लिए लोगों को अब तीसरा विकल्प मिलने वाला है। बस, ट्रेन के बाद अब लोग हवाई मार्ग से भी हिमाचल के कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पहुंच पाएंगे। गगल एयरपोर्ट (Gaggal Airport) से अब हरियाणा के हिसार के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू की जा रही है। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। तीन सीटों वाली यह हेली टैक्सी सेवा फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। यह जानकारी कंपनी के निदेशक वरुण सुहाग ने दी है। उन्होंने बताया कि हिसार से धर्मशाला के लिए प्रति यात्री 2500 रुपये किराया लगेगा।
यह भी पढ़ें: #Gaggal_Airport पर पर्यटकों को मिलेगी Tourism की जानकारी, खुलेगा पर्यटन सूचना केंद्र
वहीं, एयरपोर्ट निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि हेली टैक्सी (Heli taxi ) के अलावा इसी महीने दिल्ली से गग्गल के लिए स्पाइसजेट की एक अन्य उड़ान शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। स्पाइसजेट (Spicejet) की यह तीसरी विमान सेवा होगी। इससे धर्मशाला आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। हेली टैक्सी सेवा और स्पाइसजेट की एक अन्य उडान के शुरू होने से जिला कांगड़ा और इसके आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन कारोबार भी बढ़ेगा।