-
Advertisement
मोबाइल कवर में न रखें नोट, जा सकती है आपकी जान: एक्सपर्ट की राय
नई दिल्ली। मोबाइल फोन कवर (Mobile Phone Cover) के पीछे नोट छुपाने की आदत बहुतों में होती है। लेकिन एक्सपर्ट (Experts) का कहना है कि ऐसा करने से किसी दिन आपकी जान (May Kill You) भी जा सकती है। जब आप फोन को लंबे वक्त तक इस्तेमाल करते हैं, या फिर कॉलिंग या फिर वीडियो देखते हैं, तो उस दौरान फोन का प्रोसेसर (Processor) फुल स्पीड से काम करता है। इस दौरान प्रोसेसर हीट जनरेट करता है। ऐसे में फोन काफी गर्म हो जाता है। इसलिए फोन कवर में नोट रखने से आग लग सकती है।
फोन को बनाने में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से फोन में हीट जनरेट होने पर केमिकल रिएक्शन होता है। इससे कागज का नोट जल उठता है। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता है। हाल ही में एक बच्ची की मोबाइल ब्लास्ट से जान चली गई थी। ऐसे में आपको फोन कवर में पैसे रखने की आदत छोड़ देना चाहिए।
यह भी पढ़े:2 साल से जीमेल नहीं खोला तो बंद हो जाएगा Google Account! तुरंत करें यह काम
कवर टाइट या मोटा हो तो ज्यादा रिस्क
अगर आप फोन में ज्यादा टाइट कवर (Tight Cover) या लेदर के मोटे कवर का उपयोग करते हैं तो फोन जल्दी गर्म होगा। उसकी गर्मी बाहर निकलेगी नहीं। का इस्तेमाल करते हैं, तो फोन से हीट बाहर नहीं निकल पाती है। वहीं अगर आपने कवर में नोट रखा है, तो उस हीट की वजह से आग लग (May Catch Fire) जाती है। यही वजह है कि एक्सपर्ट सलाह देते हैं, कि फोन में टाइट कवर का इस्तेमाल नहीं करें।