- Advertisement -
शिमला। कोरोना (Corona) संकट के बीच हिमाचल (Himachal) में धीरे-धीरे ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। मौसम ने करवट बदलने शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक बारिश के कोई आसार तो नहीं दिखते हैं, लेकिन रोहतांग दर्रा सहित कई ऊंची चोटियों पर आज सुबह हल्की बर्फबारी (Snowfall) हुई है। इसके चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड बढ़ना शुरू हो गई है। रोहतांग दर्रा सहित घेपन पीक, शीति नाला व लद्दाखी पीक सहित धौलाधार की ऊंची पर्वत शृंखलाओं पर हल्का हिमपात हुआ है। लाहुल- स्पीति में न्यूनतम तापमान शून्य तक आ पहुंचा है। सुबह के समय भी पाला भी पड़ रहा है। पाला जमने से लोगों को ठंड महसूस हो रही है। शिमला (Shimla) की बात करें तो आज आसमान में हल्के बादल छाए रहे। कुल्लू में धूप खिलने के साथ बादलों की आंख मचौली जारी रही।
मध्य पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में दोपहर के समय अभी भी थोड़ा पसीना निकल रहा है। पर सुबह और शाम यहां भी ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहने का अनुमान है। इस दौरान तापमान में कमी आएगी। पिछले कल मनालीए केलांग और कल्पा में न्यूनतम तापमान दो से छह डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। केलांग में न्यूनतम तापमान 2.8, कल्पा में 4.4, मनाली में 6.4, डलहौजी में 9.1 व सुंदरनगर में 8.8 व शिमला 12.1 रहा। ऊना (Una) में अधिकतम तापमान 33.8, बिलासपुर में 31.5, हमीरपुर में 31.2, कांगड़ा (Kangra) में 30.4, मंडी में 29.1, सोलन (Solan) में 29.0, सुंदरनगर में 28.8, भुंतर और चंबा (Chamba) में 27. 8 व नाहन में 26. 8, धर्मशाला में 23.8, शिमला में 21.2, कल्पा में 17.6, केलांग में 14.7 और डलहौजी में 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
- Advertisement -