-
Advertisement

अब मैगी का पैकेट हुआ महंगा, चाय समेत इन चीजों के भी बढ़े दाम
Last Updated on March 14, 2022 by sintu kumar
बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को एक और झटका लगा है। मैगी और चाय के शौकीन लोगों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) और नेस्ले (Nestle) ने अपने कई प्रोडक्ट की कीमत में बढ़ोतरी की है। जिसके चलते चाय, कॉफी, मिल्क और नूडल्स की कीमतें 14 मार्च, 2022 यानी आज से बढ़ा दी गई हैं।
यह भी पढ़ें- महंगाई की मारः हिमाचल में तड़का लगाना हुआ महंगा, सरसों और रिफाइंड तेल के रेट बढ़े
हिंदुस्तान यूनीलिवर का कहना है कि लगातार बढ़ती महंगाई के कारण कंपनी को यह फैसला लेना पड़ रहा है। बता दें कि हिंदुस्तान यूनीलिवर ने ब्रू (Bru) कॉफी की कीमत में 3-7% और ब्रू गोल्ड कॉफी जार की कीमत में 3-4% तक की बढ़ोतरी की है। वहीं, इंस्टेंट कॉफी पाउच के दाम भी 3% से लेकर 6.66% तक बढ़ गए हैं। इसके अलावा ताजमहल (Taj Mahal) चाय की कीमत में 3.7% से लेकर 5.8% तक की बढ़ोतरी हुई है। ब्रूक बॉन्ड (Brooke Bond) की सभी तरह की चाय की कीमत 1.5% से लेकर 14% तक बढ़ गई हैं।
वहीं, नेस्ले इंडिया ने भी मैगी की कीमतें 9 से 16% तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा कंपनी ने मिल्क और कॉफी पाउडर की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। अब बढ़ी हुई कीमत के बाद 70 ग्राम मैगी के एक पैकेट के लिए 12 रुपए की जगह 14 रुपए चुकाने होंगे। जबकि, 140 ग्राम वाले मैगी मसाला नूडल्स के लिए 3 रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे। इसके अलावा अब 560 ग्राम वाले मैगी के पैक के लिए 96 रुपए की जगह 105 रुपए चुकाने पड़ेंगे।
इन चीजों के बढ़े दाम
बता दें कि नेस्ले ने एक लीटर वाले A+ मिल्क की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। पहले इसके लिए 75 रुपए चुकाने पड़ते थे और अब 78 रुपए देने पड़ेंगे। नेस्कैफे क्लासिक कॉफी पाउडर के दाम 3-7% तक बढ़ गए हैं। नेस्कैफे का 25 ग्राम वाले पैक अब 2.5% महंगा हो गया है, जिसके लिए अब 78 रुपए के बजाय 80 रुपए चुकाने पड़ेंगे। वहीं, 50 ग्राम वाले नेस्कैफे क्लासिक के लिए 145 रुपए के बजाय 150 रुपए चुकाने पड़ेंगे।