- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) में विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter session) भी टल सकता है। इसको लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला लिया है। सर्वदलीय बैठक में चर्चा कर फैसला लिया जाएगा। शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में इसको लेकर चर्चा होगी। चर्चा के बाद जो भी फैसला होगा, उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा। अगर कोविड (Covid) के चलते इसमें कोई परिवर्तन करना होगा तो सबसे चर्चा कर फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि हिमाचल में विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक धर्मशाला (Dharamshala) तपोवन में होना प्रस्तावित है। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शीतकालीन सत्र को मार्च तक टाला जा सकता है। इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने भी शीतकालीन सत्र पर फैसला लेने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही थी।
- Advertisement -