-
Advertisement
Himachal Politics : चुनावों के बीच बीजेपी के इस जलवे को देख आप भी हो जाएंगे हैरान
Himachal BJP Incharge : शिमला। हिमाचल को देवभूमि कहा जाता है, इसके पीछे कई कारण है,उनकी सत्यता भी कई बार साबित हो चुकी है। जो कोई भी यहां आता है यही का होकर रह जाता है। पहाड हैं ही ऐसे जो किसी को भी अपनी तरफ खींचते हैं तो बदले में उसे आशीर्वाद भी देकर भेजते हैं। क्योंकि हिमाचल के कण.कण में देव बास है। पूर्व दिवंगत सीएम वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) हमेशा कहते थे कि उनके ऊपर मां भीमाकाली का आशीर्वाद (Blessing) है। इसलिए उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता।
देवी.देवताओं का आशीर्वाद पाकर कई राजनीतिज्ञ धन्य हुए
वास्तव में हिमाचल में आज तक देवी-देवताओं का आशीर्वाद पाकर कई राजनीतिज्ञ धन्य हुए हैं। इनमें बीजेपी (BJP Leaders) के नेता जो बाहरी प्रदेशों से आए वह तो जीता-जागता उदाहरण हैं। ये नेता यहां प्रभारी व सहप्रभारी बनकर आए थे और लौटते ही या तो सांसद या फिर मंत्री बनते रहे हैं। इनमें सबसे ऊपर नाम वर्तमान में देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आता है जो वर्ष 1998 में हिमाचल बीजेपी के प्रभारी थे। इसके बाद मोदी गुजरात विधानसभा पहुंचे और सीएम बने। उसके बाद नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने।
संजय टंडन को पार्टी ने चंडीगढ़ से लोकसभा का टिकट दिया
वर्ष 2014 में हिमाचल बीजेपी प्रभारी रहे बलबीर पुंज संसद पहुंचे थे। वर्ष 2017 में श्रीकांत शर्मा हिमाचल बीजेपी के प्रभारी थे और बाद में वह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बने। इनके बाद प्रभारी बनाए गए मंगल पांडेय (Mangal Pandey) को बिहार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया। हिमाचल प्रदेश के बीजेपी प्रभारी रहे कलराज मिश्र केंद्र में मंत्री के साथ राजस्थान के राज्यपाल के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। इसी तरह से इस बार भी हिमाचल बीजेपी के सह प्रभारी संजय टंडन को पार्टी ने चंडीगढ़ से लोकसभा का टिकट दिया। वे भी लोकसभा जाने की तैयारी में चुनाव समर में उतर गए हैं।