-
Advertisement
बीजेपी ने प्रदेश कार्यसमिति में पारित किए दो प्रस्ताव, प्रदेश सरकार पर विफल रहने का आरोप
Himachal BJP Working Committee Meeting: ऊना। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति (Himachal BJP State Working Committee Meeting) के दूसरे और अंतिम दिन केंद्र सरकार में शहरी विकास और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने मुख्य रूप से शिरकत की। इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पहुंचे मनोहर लाल खट्टर का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जोरदार स्वागत किया। हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनोहर लाल खट्टर का इस्तकबाल किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कार्य समिति में दो मुख्य प्रस्ताव पारित किए।
प्रदेश की सरकार कोई भी नया काम शुरू नहीं कर सकी
बैठक में प्रस्ताव लाने वाले भारतीय जनता पार्टी के मुख्य मीडिया प्रभारी एवं नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा (Randher Sharma) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य पर लाये गए प्रस्ताव में बीजेपी का आरोप है कि हिमाचल प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की सरकार कोई भी नया काम शुरू नहीं कर सकी। जबकि पूर्व बीजेपी सरकार के कामों को भी लटकाने का काम किया गया है।
हिमाचल अन्य राज्यों की अपेक्षा बहुत ज्यादा पिछड़ गया
रणधीर शर्मा ने कहा कि सीएम ने अपनी सरकार बचाने के चक्कर में हिमाचल प्रदेश का समय बर्बाद कर दिया और विकास की दृष्टि से हिमाचल अन्य राज्यों की अपेक्षा बहुत ज्यादा पिछड़ गया। रणधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी का सीधा आरोप है की सीएम (CM Office) का कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। हिमाचल प्रदेश में हर प्रकार का माफिया सरकार के सिर चढ़कर बोल रहा है खनन माफिया और वन माफिया के साथ अन्य कई प्रकार के माफिया के बाद अब एक नया माफिया हिमाचल प्रदेश में इंट्रोड्यूस किया जा रहा है जिसे स्क्रैप माफिया के नाम से जाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस सरकार के विरुद्ध बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगी।
-सुनैना