-
Advertisement
live: हिमाचल में चारों सीटों में कांग्रेस जीत की ओर, बीजेपी की उम्मीदों पर पानी
शिमला। हिमाचल (Himachal)के मंडी लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों की मतगणना अभी भी जारी है। सुबह 8 बजे से शुरु हुई मतगणना में अभी तक मंडी व जुब्बल कोटखाई विस सीट पर ही नतीजे आए हैं। सीएम जयराम के गढ़ में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह 8766 वोटों से चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने 3,65,650 हासिल किए। जबकि बीजेपी प्रत्याशी कुशाल सिंह ठाकुर को 3,56,884 वोट मिले। उपचुनाव में कुल 7,42,771 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें से 12,626 ने नोटा दबाया। अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकि है।
फतेहपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर आगे चल रहे हैं।
जुब्बल कोटखाई में कांग्रेस के रोहित ठाकुर ने जीत हासिल की है।
अर्की में शुरु से ही कांग्रेस के संजय अवस्थी बढ़त बनाए हुए हैं।
मंडी लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना के लिए 25 केंद्र बनाए है। मंडी संसदीय क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के उप-निर्वाचन के मतों की गणना केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच की हो रही है। मतगणना केंद्र (Counting Center) में निर्वाचन अधिकारी की टेबल के अतिरिक्त अन्य प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सहायक और एक मतगणना निरीक्षक (सुपरवाइजर) तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए 11 मतगणना पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं, जबकि फतेहपुर,अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए तीनों सामान्य पर्यवेक्षकों को ही मतगणना पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page