-
Advertisement
हिमाचल में HAS के 5 सहित विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे 44 पद, लीज रूल में संशोधन
HiamchalCabinet: लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल कैबिनेट (Himachal Cabinet) ने शुक्रवार को तहसीलदारों के 9 और नायब तहसीलदारों (Tehsildar) के 19 पदों को भरने की मंजूरी दी है। सरकार एचपीएएस (HPAS) के भी पांच पद भरेगी। 6 पद पर्यटन विभाग में , चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर के 4 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा सरकार ने राजस्व व सरकारी भवनों से संबंधित मामलों को देखने के लिए भी 2 कैबिनेट सब कमेटी (Cabinet Subcommittee) बनाने का निर्णय लिया है। कैबिनेट की बैठक के बाद राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि बैठक में पालमपुर व बद्दी-नालागढ़ के बाटा में बीडीओ कार्यालय खोले जाएंगे।
पंचायत रजिस्टर में एंट्री तुरंत होगी
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई बैठक में लीज रूल (Lease Rule) में संशोधन को भी मंजूरी दी गई है। वन परिवर्वित भूमि की दर 5 रुपये प्रति वर्गमीटर की गई है। पंचायत रजिस्टर में अब प्रविष्टियां तुरंत होंगी। इसके लिए 31 मार्च तक का इंतजार नहीं करना होगा। इससे लोगों को जन्म, मृत्यु या अन्य तरह के प्रमाणपत्रों (Certificates ) के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। सोलन जिले के बद्दी के झाड़माजरी में पटवार सर्कल खुलेगा।