-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेटः दिल्ली समेत दूसरे राज्यों के लिए बस सेवा हो सकती है बहाल
शिमला। हिमाचल कैबिनेट ( Himachal Cabinet) की बैठक शिमला में चल रही है। सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)की अध्यक्षता में हो रही बैठक में मंदिरों ( Temple)को खोलने बाबत निर्णय लिया जा सकता है। इसी तरह कोरोना काल में बंद पड़ी इंटर स्टेट बसों ( Inter State Buses)को हिमाचल कैबिनेट हरी झंडी दे सकती है। यानी अब दिल्ली सहित दूसरे राज्यों के लिए भी बसें चलने की उम्मीद है। आज की बैठक में परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर मौजूद नहीं हैं। वह दिल्ली प्रवास पर होने के कारण बैठक में नहीं आ पाए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज , इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
स्कूल शिक्षा बोर्ड ( HPbose) की 12वीं कक्षा के अंक निर्धारण के लिए बनाए गए फॉर्मूले को भी आज की बैठक में हरी झंडी मिल सकती है। नए फार्मूले के तहत अप्रैल में हुई 12वीं कक्षा के अंग्रेजी कक्षा की परीक्षा और फर्स्ट व सेकेंड टर्म की परीक्षाओं के अंकों को भी शामिल किया गया है। बारहवीं कक्षा का अप्रैल में अंग्रेजी विषय का पेपर हो चुका है। प्रैक्टिकल, प्री बोर्ड और फर्स्ट व सेकेंड टर्म की परीक्षाएं भी हो चुकी हैं। बैठक में स्कूलों को खोलने पर भी चर्चा होनी है।
हिमाचल कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। आने वाले उप चुनावों ( by-elections)को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा होने की उम्मीद है। उप चुनावों के लिए मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी गई है, लेकिन चुनावों में किस प्रकार की दिक्कतें हो सकती है इसको लेकर कैबिनेट में चर्चा की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।