- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में आगामी कैबिनेट बैठक 9 मई को आयोजित की जाएगी। यह कैबिनेट बैठक सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में 9 मई सोमवार को सुबह 10:30 बजे प्रदेश सचिवालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में आउटसोर्स कर्मचारियों (Outsource Employees) के लिए नीति बनाए जाने का मामला फिलहाल लटका पड़ा है, जिस पर कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष बैठक में अपने सहयोगियों से चर्चा करेंगे। वहीं प्रदेश में सरकारी नौकरियों का इंतजार कर रहे युवाओं को भी राहत मिलने के आसार है।
प्रदेश सरकार कैबिनेट बैठक में कई विभागों में खाली चल रहे पदों पर भर्ती का ऐलान कर सकती है। बता दें कि इसी माह के अंत में जेपी नड्डा (JP Nadda) का मंडी दौरा प्रस्तावित है, जिस पर भी कैबिनेट बैठक में अहम चर्चा होगी। वहीं बीते रोज ही कांग्रेस द्वारा अभिनंदन समारोह के बहाने किए गए शक्ति प्रदर्शन ने भी प्रदेश में बीजेपी नेताओं के माथे पर कुछ हद तक शिकन ला दी है। जिस पर भी चर्चा होना लाजती है। कैबिनेट बैठक में नगर निगम शिमला और विधानसभा चुनावों की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा होगी।
- Advertisement -