हिमाचल के इस जिला में हो रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों पर भर्ती जाने डिटेल

सोलन में बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में 21 मई को होंगे साक्षात्कार

हिमाचल के इस जिला में हो रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों पर भर्ती जाने डिटेल

- Advertisement -

सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका (Anganwadi Worker and Assistant) के पदों  पर भर्ती होने जा रही है। यह जानकारी सोलन (Solan) जिला के बाल विकास परियोजना अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि धर्मपुर के कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 04 पद तथा सहायिका के 08 रिक्त पदों को भरने के लिए वॉक-ईन-इन्टरव्यू 21 मई, 2022 को सुबह 10:00 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 21 मई, 2022 सुबह 10:00 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें:हिमाचल में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 470 पदों के लिए इंटरव्यू 28 को

यहां भरे जाएंगे आगंनबाड़ी कार्यकर्ता के पद

प्रवक्ता ने कहा कि आंगनबाड़ी वृत्त कसौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत सनावर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र शलोई, आंगनबाड़ी वृत्त गोयला के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाडिया के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र पंजली, आंगनबाड़ी वृत्त पट्टा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पट्टा नाली के तहत आंगनबाड़ी वृत्त सलगा तथा आंगनबाड़ी वृत्त परवाणू के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरायणी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र जखरोड़ा में आगंनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाना है।

यह भी पढ़ें:हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा, 21 अप्रैल को यहां यहां कैपंस इंटरव्यू से होगी भर्ती

यहां भरे जाएंगे आगंनबाड़ी सहायिका के पद

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वृत्त चण्डी के अंतर्गत ग्राम पंचायत दाड़वां के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र सालण, आंगनबाड़ी वृत्त पट्टा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भावगुड़ी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र भावगुड़ी, आंगनबाड़ी वृत्त परवाणू के अंतर्गत नगर परिषद परवाणू के तहत आगंनबाड़ी केन्द्र सैक्टर-4, आंगनबाड़ी वृत्त जाबली के अंतर्गत ग्राम पंचायत मैहलों के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र मंझोल, आंगनबाड़ी वृत्त चण्डी के अंतर्गत ग्राम पंचायत दाड़वां के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र तिमली, आंगनबाड़ी वृत्त पट्टा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरजपुर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र पिपलीवाला, आंगनबाड़ी वृत्त कृष्णगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत मढेंसर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बनियारा तथा आंगनबाड़ी वृत्त परवाणू के अंतर्गत ग्राम पंचायत टकसाल के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र निचला गुम्मा में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाना है।

यह भी पढ़ें:हिमाचल में दो हजार से भी अधिक पदों पर हो रही भर्ती, यहां जाने कब कहां मिलेगी नौकरी
आवेदनकर्ता को यह शर्तें पूरा करना जरूरी

उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र हैं जो सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में प्रथम जनवरी 2022 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से संबंध रखती हों। उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो उत्तीर्ण होनी चाहिए। आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए उम्मीदवार आठवीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आठवीं उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यता के उम्मीदवार उपलब्ध ना होने की स्थिति में सभी शर्तें पूर्ण करने वाली पांचवी पास महिला के मामले पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी एवं प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

यह भी पढ़ें:हिमाचल में कल से सजेंगे रोजगार मेले, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी; यहां जाने डिटेल

यह प्रमाण पत्र लाने होंगे साथ

उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति, दिव्यांग, अनुभव, हिमाचली, परिवार रजिस्टर की नकल व अन्य योग्यता प्रमाणपत्रों की प्रमाणित प्रतियां साक्षात्कार (Interview) के समय या इससे पूर्व जमा करवाने होंगे। उम्मीदवारों को पंचायत सचिव अथवा तहसीलदार से प्रतिहस्ताक्षरित स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र लाना भी अनिवार्य है। आय प्रमाण पत्र तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार या इनसे उच्च स्तर के अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां अपने साथ लानी होंगी।
इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार नजदीक के आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-264037 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group… 

 

- Advertisement -

Tags: | Solan | Himachal Jobs | interview | Himachal News | latest news | job interview | posts | Anganwadi Worker | Recruitment | Assistant
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है