-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरु , स्कूल खोलने सहित इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरु हो चुका है । सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में चल रही इस बैठक में स्कूल खोलने का फैसला हो सकता है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण अभी स्कूल 5 सितंबर तक बंद रखे गए हैं, आज की कैबिनेट बैठक में अब नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दोबारा स्कूल खोलने की योजना है। निजी और सरकारी बसों के पूरी क्षमता से संचालन को लेकर भी निर्णय हो सकता है। इसके अलावा कई स्कूलों को स्तरोन्नत करने का प्रस्ताव भी शिक्षा विभाग की ओर से लाया जाएगा। वहीं, स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रस्तुति देगा। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आज से से नौवीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं शुरू हो गई है। ये परीक्षा ऑनलाइन हो रही है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में 7 तक भारी बारिश का अलर्ट, चोटियों पर हिमपात
पीएम नरेंद्र मोदी के छह सितंबर के कार्यक्रम की तैयारियों पर भी प्रस्तुति दी जाएगी।इस बैठक में सेब के दाम गिरने का एजेंडा भी लाया जा सकता है। न्यूनतम समर्थन मूल्य कैसे दिया जा सकता है या फिर प्रदेश में सीए तथा कोल्ड स्टोरों की व्यवस्था कैसे दुरुस्त हो, ऐसे तमाम मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी। खनन को लेकर सरकार राहत प्रदान कर सकती है। इस संबंध में मौजूदा नियमों में ढील दी जा सकती है।हिमाचल की नई खेल नीति को इस बैठक में सरकार की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। 2002 के बाद बनी खेल नीति को विधि विभाग के साथ साथ अन्य विभागों की मंजूरी मिल चुकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page