-
Advertisement
जयराम कैबिनेट की बैठक 7 को : खुल सकते हैं शिक्षण संस्थान, कई छूट देने की तैयारी
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक 7 जुलाई को होगी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में पीटरहॉफ में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में उच्च शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं शुरू करने पर फैसला हो सकता है। इसके साथ ही तकनीकी शिक्षण संस्थानों में भी कक्षाएं शुरू करने पर फैसले लिए जा सकते हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद प्रदेश सरकार धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिशें कर रही है, ऐसे में कैबिनेट बैठक में पूर्ण अनलॉक की तरफ बढ़ा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार 70 फीसदी से अधिक का टीकाकरण (Vaccination) होने के बाद इम्यूनिटी आना स्वाभाविक माना जाता है जिसे देखते हुए कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में शिक्षण संस्थान खोलने पर सहमति बन सकती है, क्योंकि प्रदेश में अब तक साढ़े 8 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
यह भी पढ़ें: Himachal: जयराम कैबिनेट बैठक की तय हो गई डेट, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
इसके अलावा इस बैठक में अब खुले स्थल पर अधिकतम 100 लोगों के इकट्ठा होने की शर्त को 200 तक किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सियासी हलचल शुरू होने के साथ ही सरकार इस पर विचार कर रही है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस मंडी लोकसभा क्षेत्र के अलावा फतेहपुर और जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए ताल ठोक चुकी हैं। इसलिए नेता अब सरकार पर खुले स्थल पर अधिकतम 100 लोगों और बंद कमरों में अधिकतम 50 लोगों की शर्त को खत्म करने के लिए दबाव बना रहे हैं।