- Advertisement -
शिमला। कोविड-19 (Covid-19)के प्रकोप के बीच हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (Himachal CM Jai Ram Thakur) होम आइसोलेशन में चले गए हैं। बताया जा रहा है कि जयराम अगले तीन दिन तक होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रहेंगे। अटल रोहतांग टनल (Atal Rohtang Tunnel)के कार्यक्रम से लौटने के बाद ही सीएम जयराम ने अपने को आइसोलेट रहने का निर्णय लिया है।
बताया जा रहा है कि सीएम जयराम ठाकुर ने ये निर्णय इसलिए लिया है,चूंकि वह इस दौरान काफी लोग से मिले थे।दरअसल, कार्यक्रम में शामिल बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।अगले तीन दिनों तक सीएम शिमला स्थित सरकारी आवास ओकओवर (Oakover in Shimla) में ही रहेंगे।सीएम जयराम को विश्व शिक्षक दिवस के मौके पर सोमवार को पीटरहाफ में शिक्षकों के सम्मान समारोह में उपस्थित रहना था लेकिन उनके होम आईसोलेशन में होने के कारण वे समारोह में शामिल नहीं हो पाए।
- Advertisement -