-
Advertisement
Breaking:हिमाचल कांग्रेस ने सभी कार्यक्रम किए रद्द, क्या जयराम सरकार लेगी सबक
रविंद्र चौधरी। धर्मशाला। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप के बीच हिमाचल कांग्रेस ( Himachal Congress)ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। साथ ही स्पष्ट किया है कि जब तक ओमिक्रोन ( Omicron)के प्रकोप से हम सभी बाहर नहीं आ जाते,तब तक पार्टी के सभी कार्यक्रम वर्चुअल ( virtual) ही होंगे। ये जानकारी आज धर्मशाला में प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर( Kuldeep Rathore) ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। वार्ता में उनके साथ पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा व पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-हिमाचल सरकार ध्यान से सुने, अलाउंस को बेसिक पे में जोड़ने सहित ये हैं हमारी मांगे
इसी दौरान उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन को लेकर प्रदेश सरकार के अपने लिए अलग नियम है और जनता के लिए अलग नियम है,ऐसा क्यों। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार की ओमिक्रोन से पार पाने को लेकर क्या तैयारी है सरकार को इसे स्पष्ट करना होगा। इसी दौरान जब उनसे नगरोटा बगवां के बारे में पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर दिवंगत जीएस बाली के बेटे रघुवीर को वहां से प्राथमिकता मिलेगी, क्योंकि वह पहले से राजनीति में है, बाकी पार्टी हाईकमान देखेगी।