-
Advertisement
कांग्रेस सहप्रभारी बोले-2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से मैदान में उतरो
शिमला। कांग्रेस के सहप्रभारी संजय दत्त (Congress co-in-charge sanjay dutt) ने पार्टी विधायकों से कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव (2022 assembly Elections) के लिए अभी से मैदान में उतरना होगा। उन्होंने आज पार्टी विधायकों के सुझावों को सुनने के बाद कहा कि जयराम सरकार की विफलताओं को जनता के बीच उठाना पड़ेगा। शिमला (Shimla) पहुंचे दत्त ने कांग्रेस विधायकों व पूर्व विधायकों के साथ पार्टी की मजबूती और पार्टी की भविष्य की रणनीति पर आपसी विचार विमर्श करते हुए उनके सुझावों को सुना। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों व प्रदेश सरकार की विफलताओं, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों के अतिरिक्त प्रदेश में कोविड़ नियंत्रण को लेकर जयराम सरकार की विफलताओं से लोगों को अवगत करवाना होगा।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वार्मअप करने Himachal पहुंचे संजय दत्त
दत्त ने पार्टी विधायकों व पूर्व विधायकों को उनके दिए सुझावों पर उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (National President Sonia Gandhi), राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने के लिये एकजुटता से प्रयास करने होंगे। आज की बैठक में पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह, विधायक धनी राम शांडिल, राम लाल ठाकुर, हर्षवर्धन चौहान, मोहन लाल ब्राक्टा, विनय कुमार, लखविंदर राणा, सतपाल रायजादा, राजेन्द्र राणा, इंद्रदत्त लखनपाल, अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह शामिल हुए। इसके अलावा जो विधायक (MLA) आज की बैठक में नही आ पाए हैं वह कल मिलेंगे। पूर्व विधायक ठाकुर सिंह भरमौरी, अनिता वर्मा, कुलदीप पठानिया, हर्ष महाजन, सोहन लाल ठाकुर, बम्बर ठाकुर के अतिरिक्त केवल सिंह पठानिया, संजय अवस्थी, आदित्य विक्रम, अभिषेक राणा ने भी संजय दत्त से भेंट की। संजय दत्त ने कहा कि वह इस पहली दौर की बैठक के बाद जल्द ही अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) के साथ मिलकर प्रदेश में जिलावार दौरा करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…