-
Advertisement
हिमाचल में अब तक Corona के 1,911 केस, कांगड़ा में ही 1,360 मामले
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) के 1,911 नए मामले आए हैं। वहीं, 3,731 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। कांगड़ा में सबसे अधिक 1,220 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। आज अब तक 34 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। शिमला में 12, कांगड़ा में 10, चंबा में तीन, हमीरपुर, मंडी, सिरमौर व सोलन में दो-दो व ऊना में एक की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 55 हजार 628 पहुंच गया है। अभी 37 हजार 7695 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 15 हजार 610 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 2,219 पहुंच गया है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate अभी 74.74 फीसदी है। डेथ रेट 1.43 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के नए मामले घटे, ब्लैक फंगस डरा रहा, WHO- बोला भारत की स्थिति चिंताजनक
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 1,360, हमीरपुर में 162, सिरमौर में 145, शिमला (Shimla) में 105, ऊना में 71, बिलासपुर में 50, मंडी में 11, सोलन में पांच चंबा में अब तक दो नए मामले हैं। कांगड़ा के 1220, सोलन (Solan) के 488, मंडी के 483, हमीरपुर के 320, सिरमौर के 318, शिमला के 281, चंबा के 240, ऊना के 233, कुल्लू के 113 व किन्नौर के 35 ठीक हुए हैं। कांगड़ा में अभी 12 हजार 402 एक्टिव केस हैं। मंडी में 3,901, सोलन में 3,447, शिमला में 3,206, बिलासपुर में 3,128, सिरमौर में 3,031, हमीरपुर में 2,724, ऊना (Una) में 2,426, चंबा में 2,068, कुल्लू में 828, किन्नौर में 340 व लाहुल स्पीति में 268 सक्रिय मामले (Active Case) हैं। कांगड़ा के 623, शिमला में 449, मंडी (Mandi) के 255, सोलन के 193, ऊना के 168, हमीरपुर के 142, सिरमौर के 116, कुल्लू के 108, चंबा के 87, बिलासपुर के 38, किन्नौर के 27 व लाहुल स्पीति के 13 लोगों की अब तक जान गई है।
यह भी पढ़ें: HP Corona: आज नए मामलों से ठीक होने वालों का आंकड़ा ज्यादा पर मौतें बनीं चिंता
हिमाचल आज अब तक कोरोना के 2,794 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 570 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2,153 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 71 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 2,045 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।