-
Advertisement
हिमाचल: अभी कोरोना रिकवरी रेट 85% पार, अब तक 343 केस-3,305 ठीक
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) के 343 मामले आए हैं। वहीं, 3,305 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक 32 लोगों की जान गई है। कांगड़ा में 14, शिमला में पांच, हमीरपुर में चार, सोलन में तीन, चंबा, कुल्लू व ऊना में दो-दो ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 79 हजार 377 पहुंच गया है। अभी 22,985 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 53 हजार 583 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 2784 है। हिमाचल में अभी कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 85.62 फीसदी है। कोरोना डेथ रेट 1.55 प्रतिशत है। कांगड़ा जिला में पिछले एक हफ्ते में अब तक 9 हजार 028 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें :- कोरोना के नए संक्रमित घटने लगे-मौत का आंकड़ा भयानक, बच्चे भी निशाने पर
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 90, हमीरपुर में 84, सिरमौर में 69, बिलासपुर (Bilaspur) में 46, ऊना में 30, शिमला में 18, चंबा में पांच व किन्नौर में एक मामला आया है। कांगड़ा के 1421, चंबा के 364, सोलन के 347, ऊना (Una) के 265, सिरमौर के 258, शिमला के 239, हमीरपुर के 164, मंडी के 157, कुल्लू (Kullu) के 66 व किन्नौर के 24 ठीक हुए हैं। कांगड़ा में 6,753, शिमला में 2,552, मंडी में 2,303, बिलासपुर में 1,887, सोलन में 1,811, सिरमौर में 1,770, हमीरपुर में 1,747, ऊना में 1,568, चंबा में 1,263, कुल्लू में 744, किन्नौर में 383 व लाहुल स्पीति में 204 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा जिला में 807, शिमला में 523, मंडी में 307, सोलन (Solan) में 246, हमीरपुर में 206, ऊना में 205, सिरमौर में 155, कुल्लू में 126, चंबा में 107, बिलासपुर में 54, किन्नौर में 33 व लाहुल स्पीति में 15 की जान गई है।
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 867 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 82 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 779 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 6 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पेंडिंग 49 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group