-
Advertisement
हिमाचल में Corona के 6,607 एक्टिव केस, 95% के करीब रिकवरी रेट
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज अब तक कोरोना (Corona) के 125 मामले आए हैं। वहीं, 1,063 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज अब तक 10 लोगों की जान गई है। हमीरपुर में तीन, चंबा, कांगड़ा व शिमला में दो-दो व सोलन में एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 95 हजार 880 पहुंच गया है। अभी 6,607 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 85 हजार 941 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,309 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 94.92 फीसदी पहुंच गया है। डेथ रेट 1.68 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लेने पर ये बैंक एफडी पर दे रहे ज्यादा ब्याज-पूरा ऑफर पढ़े
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 47, मंडी में 37, शिमला में 26, सिरमौर, सोलन (Solan) व ऊना में अब तक पांच-पांच केस हैं। कांगड़ा के 276, चंबा के 134, सिरमौर के 123, शिमला के 117, मंडी के 91, हमीरपुर के 85, सोलन के 75, ऊना (Una) के 71, कुल्लू के 62 व किन्नौर के 29 ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में 1,499, मंडी में 879, शिमला में 736, चंबा में 668, हमीरपुर में 538, ऊना में 518, सोलन में 498, सिरमौर में 420, कुल्लू में 309, बिलासपुर में 269, किन्नौर में 197 व लाहुल स्पीति में 76 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा के 985, शिमला के 582, मंडी के 364, सोलन के 299, हमीरपुर के 240, ऊना में 231, सिरमौर के 200, कुल्लू के 150, चंबा (Chamba) के 129, बिलासपुर के 76, किन्नौर के 36 व लाहुल स्पीति के 17 लोगों की अब तक जान गई है।
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 4,025 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 887 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। अभी 3,068 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 70 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के पेंडिंग 12 सैंपल की भी अभी रिपोर्ट आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group