-
Advertisement
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 126 केस, 452 ठीक- 6 की मृत्यु
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 126 मामले आए हैं। वहीं, 452 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक 6 कोरोना संक्रमित (Corona infected) की जान गई है। कांगड़ा में तीन, मंडी, शिमला व सिरमौर में एक-एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 67,637 पहुंच गया है। अभी 4,169 एक्टिव केस हैं। अब तक 62,254 कोरोना संक्रमित की जान गई है। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1089 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: 621 केस और 260 ठीक, 6 की गई जान-4,513 एक्टिव केस
किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक
लाहुल स्पीति में 39, ऊना में 33, सिरमौर में 32, शिमला में 14, किन्नौर में पांच, चंबा, हमीरपुर व सोलन में एक-एक मामला आया है। सोलन के 145, कांगड़ा के 97, हमीरपुर के 67, ऊना के 46, मंडी के 39, शिमला के 25, सिरमौर के 15, चंबा व कुल्लू के 9-9 ठीक हुए हैं। कांगड़ा में 868, सोलन में 688, ऊना में 625, शिमला में 485, हमीरपुर में 370, बिलासपुर में 294, मंडी में 262, सिरमौर में 246, चंबा में 150, कुल्लू में 127, लाहुल स्पीति में 42, किन्नौर में 12 एक्टिव केस हैं। शिमला (Shimla) में 277, कांगड़ा में 241, मंडी में 135, कुल्लू में 86, सोलन में 76, ऊना में 72, चंबा में 54, हमीरपुर में 53, सिरमौर में 39, बिलासपुर में 28, किन्नौर में 16 व लाहुल स्पीति में अब तक 12 की जान गई है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 3,095 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 172 ही नेगेटिव रहे हैं। एक पॉजिटिव आया है। अभी 2922 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। बाकी पॉजिटिव मामले कल के पेंडिंग सैंपल से हैं। सात अप्रैल के 1056 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group