- Advertisement -
आमजन के लिए सुकून देने वाली खबर है,अब हेल्थ बीमा (Health Insurance) खरीदते ही पुरानी बीमारियों (Chronic Diseases)का कवर भी तत्काल ही मिलेगा। इससे पहले हेल्थ बीमा लेने पर भी कंपनियां पहले से मौजूद बीमारियों का कवर उपलब्ध नहीं करवाती थी। इसके लिए एक माह से दो साल साल तक प्रतिक्षा अवधि में रखा जाता था। लेकिन अब कई बीमा कंपनियां व्यक्तिगत पॉलिसी लेकर आई हैं,जिसमें पहले दिन से ही पुराने रोगों का कवर मिलना शुरू हो जाएगा।
इसी कड़ी में आदित्य बिरला की एक्टिव हेल्थ प्लेटिनम एनहांस्ड पॉलिसी (Aditya Birla’s Active Health Platinum Enhanced Policy) में पहले दिन से ही अस्थमा,उच्च रक्तचाप,उच्च कोलेस्ट्रॉल और मधुमेह (Diabetes) जैसी पुरानी बीमारियां बीमा कवर के दायरे में आ जाएंगी। वहीं,स्टार कार्डियक केयर-गोल्ड और एचडीएफसी एर्गो हेल्थ एनर्जी गोल्ड पॉलिसी मधुमेह और उच्च रक्तचाप से उत्पन्न सभी बीमारियों का खर्च वहन करेगी। इसमें अस्पताल में शामिल खर्च भी शामिल हैं।
बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (Bajaj Allianz General Insurance) ने क्रिटी केयर नाम से एक बीमा पॉलिसी लॉन्च की है। इसमें 43 गंभीर बीमारियों को कवर किया गया है। ग्राहक अपने हिसाब से अपने कवरेज को किसी भी पांच सेक्शन में डिजाइन कर सकता है। इसमें वेटिंग पीरियड से लेकर सर्वाइवल पीरियड तक शामिल है। इसमें शुरुआती और एडवांस दोनों चरण में कवरेज होगा। हेल्थ बीमा लेने से पहले एक बात का जरूर ध्यान रखें कि उसमें किन-किन बीमारियों को शामिल किया हुआ है।
- Advertisement -