- Advertisement -
चंबा। रात्रि ड्यूटी (Night Duty) के दौरान चंबा में चौकीदार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चंबा जिला पशु चिकित्सालय में रात को ड्यूटी दे रहे चौकीदार (Watchman) के बिस्तर में अचानक आग लग गई। कमरा बंद होने के चलते फैले धुआं से दम घुटने से उसकी मौत (Death) हो गई। मृतक की पहचान ओम प्रकाश (59) पुत्र भगत राम निवासी गांव भलोठ डाकघर कठन्ना जिला चंबा (Chamba) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह शुक्रवार रात को चिकित्सालय में ड्यूटी पर था। देर रात वह कमरे में सो रहा था।
उसी दौरान हीटर से उसके बिस्तर में आग भड़क गई। इससे कमरे में धुआं जमा हो गया, जिससे उसका दम घुट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना का पता तब चलाए जब शनिवार सुबह वह अपने घर नहीं पहुंचा। जब उसका बेटा (Son) कार्यालय पहुंचा तो वह कमरे में अचेत अवस्था में पड़ा था। बिस्तर (Bed) भी आग से जला हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। एसपी अरुल कुमार ने बताया कि ड्यूटी के दौरान पशु चिकित्सालय के चौकीदार की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
- Advertisement -