-
Advertisement
#HPBose: बोर्ड की अनुपूरक परीक्षाओं से संबंधित जानकारी के लिए घुमाएं ये नंबर
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of Education) ने अनुपूरक परीक्षाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी व सूचना के लिए फोन नंबर जारी किए हैं। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा सितंबर में संचालित की जा रही 10वीं, जमा दो की नियमित व राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) की 8वीं, 10वीं व जमा दो कक्षाओं की अनुपूरक परीक्षाओं के सुचारू संचालन, छात्रों अभिभावकों एवं परीक्षाओं में नियुक्त अध्यापकों व प्राध्यापकों को परीक्षाओं तथा उत्तर पुस्तिकाओं के एकत्रिकरण व परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी व सूचना उपलब्ध करवाने एवं पूछताछ के दृष्टिगत उप सचिव रतन लाल की देखरेख में 14 सितंबर से 26 सितंबर तक व्यवस्था की जाती है।
यह भी पढ़ें: #HPBose: बोर्ड ने D.El.Ed.CET स्पोर्ट्स कैटेगरी काउंसलिंग की तिथि की तय
सुबह 8 से 10 बजे तक पुष्पा देवी कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी जमा दो एक शाखा व निशा देवी कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी जमा दो एक शाखा की ड्यूटी लगाई है। फोन नंबर 01892-242217 व 01892-242219 होगा। पांच बजे से सात बजे तक वरिष्ठ सहायक एवं पाठयपुस्तक शाखा विजय कटोच व लिपिक निशा देवी की ड्यूटी लगाई गई है। दूरभाष नंबर 01892-242217 व 01892-242219 होगा। उपरोक्त के अतिरिक्त हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर log in कर Helpline Link पर संबंधित जिलों के दूरभाष नंबरों पर संपर्क स्थापित कर परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड की ईमेल आई [email protected] पर परीक्षा संबंधी कोई भी सूचना व शिकायत प्रेषित कर सकते हैं।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel