-
Advertisement
बिलासपुर में बनेगी हिमाचल की पहली डिजिटल लाइब्रेरी, सीएम ने किया शिलान्यास
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी (Digital Library) बिलासपुर में बनेगी। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को इसका शिलान्यास किया। इसके निर्माण पर 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सीएम ने बिलासपुर के पहले दौरे में जिले को 8 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं (Development Projects) की सौगात दी। सीएम ने धौलरा क्षेत्र में 5.18 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कृषि भवन की भी आधारशिला (Laid The foundation Stone) रखी। उन्होंने इन भवनों का निर्माण कार्य दो वर्षों के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।
सुक्खू ने कहा कि रौड़ा सेक्टर में बनने वाली प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी में पुस्तकों का संग्रह डिजिटल दस्तावेज के रूप में पाठकों को प्राप्त होगा, जिसे इंटरनेट (Internet) के माध्यम से हासिल किया जाएगा। इसी परियोजना के तहत जिला बिलासपुर के विभिन्न क्षेत्रों की 10 पंचायतों में भी ऐसी और डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएंगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के पाठकों को इसका लाभ मिल सके। इस कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के साथ अनुबंध किया गया है। सीएम ने इस डिजिटल लाइब्रेरी को इस वर्ष के अंत तक शुरू करने के निर्देश दिए।
आपदा राशि का वितरण 25 को
बिलासपुर में बनने वाले कृषि भवन (Krishi Bhavan) में पार्किंग, उप-निदेशक कार्यालय, किसानों की बैठकें आयोजित करने के लिए हॉल, वीडियो कान्फ्रेंसिंग हॉल तथा अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए पर्याप्त कमरों की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में आपदा प्रभावितों को 25 अक्टूबर को सहायता (Disaster Relief) वितरित की जाएगी तथा वह स्वयं मौजूद रहेंगे।