- Advertisement -
शिमला। सरकार ने खाद्य आपूर्ति निगम (Food Supply Corporation) के कर्मचारियों को दिवाली बोनस (Diwali Bonus) देने का निर्णय लिया है। नियमित अधिकारियों व कर्मचारियों को आठ हजार तो आउटसोर्स कर्मचारियों को 7800 रुपये बोनस के रूप में दिए जाएंगे। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कोरोना (Corona) काल के समय में उत्कृष्ट कार्य किया गया है, जिसके दृष्टिगत कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा बोनस देने का निर्णय लिया गया है।
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने बताया कि प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को दिवाली के त्योहार को देखते हुए सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी (Sugar) का कोटा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में पंजीकृत प्रत्येक व्यक्ति को यह अतिरिक्त चीनी का कोटा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार में पांच सदस्य हैं, तो उस परिवार को पूर्व निर्धारित मासिक कोटे के अलावा 500 ग्राम अतिरिक्त चीनी दिवाली के इस त्यौहार के अवसर पर मिलेगी।
- Advertisement -