-
Advertisement
Himachal को मिले 250 और वेंटिलेटर, मेडिकल कॉलेजों और जोनल अस्पतालों में लगेंगे
शिमला। केंद्र सरकार ने हिमाचल 250 और वेंटिलेटर (ventilator) दिए हैं। यह वेंटिलेटर प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) और सभी जोनल अस्पतालों में लगाए जाएंगे। इन वेंटिलेटरों को अस्पतालों में लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेज दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि वेंटिलेटर लगाने के लिए मेडिकल कॉलेजों को प्राथमिकता दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार (Central Government) ने पहले भी प्रदेश को 500 वेंटिलेटर दिए थे। इन वेंटिलेटरों को मेडिकल कॉलेजों और कोरोना सेंटरों में लगाया गया था।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: आज 59 मामले और 34 ठीक- एक्टिव केस 600 पार
वहीं प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना (Corona) के मामले बढ़ने लगे हैं। 15 दिन पहले जहां प्रदेश में प्रतिदिन 40 से कम मामले दर्ज किए जा रहे थे, वहीं अब 70 से 80 मामले आ रहे हैं। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने भी विधानसभा में कोरोना को लेकर लोगों को सतर्क रहने को कहा है। बाकायदा इसके लिए जिला उपायुक्तों, मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों, सीएमओ को अलर्ट किया गया है। यही नहीं, जल्द ही सरकार कैबिनेट की बैठक करने जा रही है। इसमें कोरोना को लेकर बंदिशों पर फैसला लिया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group