-
Advertisement
डैमेज कंट्रोल के लिए सुख सरकार ने बनाई कैबिनेट सब कमेटी
Himachal: शिमला। हिमाचल में मची राजनीतिक उथलपुथल के बीच प्रदेश सरकार (State Government) ने डैमेज कंट्रोल के लिए एक कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) के इन सब कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा तीन मंत्रियों को कमेटी का सदस्य बनाया गया। सदस्यों में कृषि मंत्री चंद्र कुमार, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी शामिल है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग(GAD)की ओर से इसकी अधिसूचना (Notification)जारी कर दी है।
प्रशासनिक सचिवों को भी सूचित कर दिया
जाहिर है कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीयों के बीजेपी (BJP)में जाने के बाद राज्य सरकार ने राजनीतिक मामलों (Political affairs)को लेकर ये कदम उठाया है। यह सब कमेटी प्रदेश में राजनीतिक विषयों के अलावा आर्थिक मामलों को भी देखेगी। इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों को भी सूचित कर दिया गया है।