-
Advertisement

हिमाचल में पेट्रोल 12 व डीजल 17 रुपये सस्ता, जयराम सरकार का लोगों को दिवाली गिफ्ट
दिवाली पर हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट कम करके जनता को दिवाली गिफ्ट किया है। इसके बाद अब प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा। सरकार के अस कदम से जनता को राहत मिलेगी। सीएम जयराम ने ट्वीट कर लिखा है -केंद्र सरकार की तर्ज पर हमारी सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट को और कम करने का निर्णय लिया है।अब प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रतिलीटर सस्ता होगा। निश्चित तौर पर सरकार के इस फैसले से राज्य की जनता को काफी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।
केंद्र सरकार की तर्ज पर हमारी सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट को और कम करने का निर्णय लिया है।
अब प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रतिलीटर सस्ता होगा।
निश्चित तौर पर सरकार के इस फैसले से राज्य की जनता को काफी राहत मिलेगी।
प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 4, 2021
जाहिर है केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी को कम करने के बाद हिमाचल की जनता को जयराम सरकार से भी आस थी की प्रदेश की सरकार भी वैट को कम करेगी और जनता के हितों को ख्याल में रखते हुए महंगाई से राहत प्रदान करेगी. वहीं, अब सीएम जयराम ठाकुर ने इसके बारे में स्वयं जानकारी दी है। दिवाली से एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में थोड़ी राहत दी थी। जिसके चलते पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये कम किए थे। केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने बाद कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया और इन में हिमाचल भी शामिल है।