-
Advertisement

सरकार कोरोना काल में आउटसोर्स पर रखे कर्मियों का एडजस्ट करेगी- बोले शांडिल
Himachal Budget Session : हिमाचल विधानसभा बजट सत्र (Himachal Vidhansabha Budget Session) के दौरान स्वास्थ्य को लेकर विपक्ष द्वारा लाए गए कटौती प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल (Health Minister Dr. Dhaniram Shandil) ने कहा है कि प्रदेश सरकार ऐसे आउटसोर्स कर्मचारियों (Outsourced Employees)को सरकारी सेवा में एडजस्ट करने का प्रयास करेगी, जिन्होंने कोरोना काल में सेवाएं दी हैं और अब जिनकी सेवाएं समाप्त हो गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित पहले चरण के आदर्श स्वास्थ्य संस्थान अगले सात माह में बनकर तैयार हो जाएंगे। इनका कार्य अंतिम चरण में है। सरकार जल्द ही 11 नए आदर्श स्वास्थ्य संस्थान अधिसूचित करेगी। कटौती प्रस्तावों को सदन में ध्वनिमत से नामंजूर कर दिया और मांग पारित हो गई।
हिमकेयर योजना के 344 करोड़ रुपए देना शेष
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सहारा योजना (Sahara Scheme)के तहत अभी तक लाभार्थियों को 139.48 करोड़ रुपए की राशि जारी की है और यह राशि सीधे पात्रों के बैंक खातों में डाली गई है। हिमकेयर योजना के तहत सरकार को निजी अस्पतालों का अभी 344 करोड़ रुपए देना शेष है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार उन डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी जो राज्य के दूरदराज क्षेत्रों में अपनी तैनाती वाली जगहों पर ज्वाइन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं में तैनात चालक कंपनी के कर्मचारी हैं। फिर भी सरकार उनका वेतन बढ़ाने के बारे में कदम उठाएगी।
एक भी आदर्श स्वास्थ्य संस्थान नहीं खुला
इससे पहलेकटौती प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए विधायक बलवीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार को बने हुए दो साल से अधिक का समय हो गया, लेकिन अभी तक प्रदेश में एक भी आदर्श स्वास्थ्य संस्थान नहीं खुला है। उन्होंने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का मामला भी उठाया। विधायक विनोद कुमार ने कोरोना काल में सेवाएं देने वाले आउटसोर्स कर्मियों को फिर से नौकरी पर रखने और बंद किए गए स्वास्थ्य संस्थानों को फिर से खोलने की मांग की। डॉ. जनक राज ने स्वास्थ्य विभाग में लाल फीताशाही कम करने का सुझाव दिया। विधायक दलीप ठाकुर ने सरकाघाट सिविल अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने और बलद्वाड़ा में डॉक्टरों की समुचित तैनाती करने की मांग की।
संजू चौधरी