-
Advertisement
अमनदीप गर्ग होंगे आयुष विभाग के सचिव, 4 IAS को अतिरिक्त कार्यभार
शिमला। हिमाचल सरकार ने चार आईएएस (IAS) को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस संबंध में जारी अधिसूचना के मुताबिक आईएएस अधिकारियों में सचिव कार्मिक (Secretary Personnel) अमनदीप गर्ग को सचिव आयुष (Ayush) का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसी तरह सचिव गृह, सतर्कता व आईटी के सचिव अभिषेक जैन को सचिव युवा सेवाएं एवं खेल और प्रिंटिंग व स्टेशनरी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
सचिव लोकायुक्त का काम भी देखेंगे राजेश शर्मा
2008 बैच के आईएएस राजेश शर्मा, जो अभी राज्यपाल के सचिव का पदभार संभाल रहे हैं, उन्हें लोकायुक्त और राज्य मानव अधिकार आयोग (SHRC) के सचिव का एडीशनल चार्ज भी सौंपा गया है।
मानसी सहाय ठाकुर को पर्यटन का अतिरिक्त प्रभार
इसी तरह राज्य में श्रमायुक्त ओर रोजगार निदेशक का पदभार संभाले 2009 बैच की आईएएस मानसी सहाय ठाकुर को पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग (Tourism And Civil Aviation) के निदेशक का एडीशनल चार्ज दिया गया है। वे 2008 बैच के आईएएस अमित कश्यप से कार्यभार ग्रहण करेंगी, जो HPTDC के महाप्रबंधक का मूल प्रभार संभालेंगे।