-
Advertisement
सेब सीजन से पहले ये सड़कें होंगी बहाल, PWD खरीदेगा 50 करोड़ की मशीनें
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन (Apple Season) से पहले सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए PWD विभाग 50 करोड़ रुपये की मशीनरी (Amchinary) खरीदेगा। यातायात के सुचारू संचालन के लिए ठियोग-रामपुर, ठियोग-हाटकोटी, रामपुर-किन्नौर, छैला-नेरीपुल और ओड्डी रामपुर वाया कोटगढ़ सड़कों को बहाल (Roads Will be Ready) किया जाएगा।
यह जानकारी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर जारी राहत कार्यों पर अधिकारियों के साथ यहां समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ करने के लिए अश्वनी खड्ड पर बांध बनेगा। ऊर्जा निगम इसकी डिजाइन तैयार करेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए परवाणू-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग की डबल लेन को एक-दो दिन में कार्यशील कर दिया जाएगा। भारी भूस्खलन के कारण सोलन जिले के शामती क्षेत्र में 50 घर खाली करवा लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रति परिवार को एक-एक लाख रुपये राहत प्रदान की जाएगी। सीएम ने शिमला शहर में पेयजल की उचित आपूर्ति करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:हिमाचल को अंतरिम राहत के रूप में केंद्र से मिले 180.40 करोड़