-
Advertisement
हिमाचल: पुलिस के 322 जवानों का बटालियन से इन जिलों में हुआ ट्रांसफर
शिमला (लेखराज)। हिमाचल सरकार ने 322 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और HHC के तबादला आदेश (Transfer Order) जारी किए हैं। ये वे पुलिस के जवान हैं, जिन्हें बटालियनों से जिलों में तैनाती दी गई है। प्रथम वाहिनी जुन्गा के साथ ही पहली, द्वितीय, तृत्तीय, चतुर्थ, पंचम और छठी आईआरबी से जवानों को शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, ऊना, चंबा में तैनात किया गया है।
इससे जिलों में पुलिस बल की कमी (Shortage Of Police Force) काफी दूर होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि हिमाचल सरकार पुलिस के अधिकारियों और जवानों को एक ही स्थान पर 3 साल से ज्यादा तैनाती न देकर उन्हें कूलिंग ऑफ (Cooling Off) देने की सोच रही है। इस रोटेशन पर सरकार के स्तर पर अभी विचार चल रहा है। इसका मकसद पुलिस के कामकाज को और जवाबदेह बनाना है।