-
Advertisement
बागवानों को मंडियों में मिलेगी प्रति किलो सेब बेचने की इजाजत
कुल्लू। यहां के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पहुंचे राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि राज्य सरकार ने बागवानों को प्रति किलो के हिसाब से मंडियों में सेब बेचने की अनुमति देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पालमपुर, चायल के अलावा सिद्धपुर में भी टिश्यू कल्चर के माध्यम से सेब के पौधे तैयार किए जाएंगे ताकि जल्द से जल्द बागवानों को उच्च गुणवत्ता वाले पौधे दिए जा सके। इससे पहले जगत सिंह नेगी ने मंडी जिले के जडोल में एचपीएमसी के जूस सयंत्र, टकोली व बंदरोल में मार्केट यार्ड का निरीक्षण किया।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि व्यास व पार्वती नदियों के संगम स्थल को लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में शमशी से भुंतर और जिया तक नदी के दोनों तरफ विकसित किया जाएगा। इसके लिए लाडा से 30 लाख रूपए की राशि हाल ही में स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि भांग की खेती को कानूनी दायरे में लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है, जो सरकार को सुझाव देगी। भांग की खेती को कानूनी मान्यता मिलने से जहां प्रदेश के किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी, वहीं इससे बनने वाले अनेक प्रकार के उत्पादों व दवाओं का निर्माण भी किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े:आरएस बाली का ऐलान- HPTDC के कर्मियों को मिलेगा 3% मंहगाई भत्ता