- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (#Himachal) में आज अब तक कोरोना के 246 मामले आए हैं। वहीं 405 ठीक हुए हैं। आज अब तक सात कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। कांगड़ा में तीन, शिमला में दो व कुल्लू और हमीरपुर में एक-एक की जान गई है। हिमाचल में डेथ रेट (Corona Death Rate) बढ़कर 1.59 पहुंच गया है। पिछले कल प्रदेश में रिकॉर्ड 22 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई थी। पिछले दस दिन में करीब 129 की मृत्यु हुई है। इसमें शिमला में ही सबसे शिमला में 12 ने दम तोड़ा था। कोरोना रिकवरी रेट (Recovery Rate) की बात करें तो यह 79.71 फीसदी है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 35027 पहुंच गया है। अभी 6511 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 27923 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 557 पहुंच गया है।
शिमला में 181, चंबा (Chamba) में 28, किन्नौर में 24, कांगड़ा में आठ, सोलन में चार व हमीरपुर में एक मामला आया है। शिमला (Shimla) के 195, मंडी के 147, ऊना के 29, सोलन के 12, बिलासपुर के 9, हमीरपुर के 6, सिरमौर के पांच व चंबा के दो लोग ठीक हुए हैं।
शिमला में सबसे अधिक 140 की मृत्यु हुई है। कांगड़ा (Kangra) में 108, मंडी में 72, कुल्लू में 61, सोलन में 48, चंबा में 30, सिरमौर व ऊना में 21-21, हमीरपुर में 20, बिलासपुर में 16, किन्नौर में 11 व लाहुल स्पीति में 9 ने दम तोड़ा है।
- Advertisement -