-
Advertisement
हिमाचल में आठ से नहीं खुलेंगे Hotel, होटलियर्स ने कह दी है बड़ी बात
शिमला/ मैक्लोडगंज। अनलॉक-1.0 (Unlock-1.0) के बीच होटल खोलने की कवायद से पहले ही होटलियर्स (Himachal Hoteliers) ने सरकार को झटका देते हुए साफ इनकार कर दिया है,कि वह इन हालात में होटल नहीं खोलेंगे। केंद्र की गाइडलाइन के तहत आठ जून से होटल-रेस्तरां व मंदिर खोलने की बात हो रही है,उसके अनुरूप सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने भी इस बात के साफ संकेत दिए थे कि आठ से ये सभी गतिविधियां शुरू कर दी जाएंगी। लेकिन इस बीच होटल (Hotel) खोलने से पहले प्रदेश के होटलियर्स ने साफ इंकार कर दिया है।
हिमाचल के होटल मालिकों का कहना है कि कोरोना के चलते प्रदेश में पर्यटक ही नहीं आएंगे तो होटल खोलकर बिना कमाई के कर्मचारियों को वेतन कहां से देंगे। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद का कहना है कि जब तक पर्यटक नहीं आएंगे तब तक होटलों को खोलना संभव नहीं है। होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन मैक्लोडगंज के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने कहा कि व्यवसायियों ने होटल 30 जून तक बंद रखने की बात कही हुई है। उधर,रेस्तरां (Restaurant) खोलने पर आज दिशा-निर्देश जारी होने की संभावना है। रेस्तरां में कितने लोग किस तरह से बैठाए जा सकते हैं। इसको लेकर केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश सरकार दिशा-निर्देश तय करेगी। ढाबों में ग्राहक बिठाने का जिला में डीसी फैसला लेंगे कि कैसे,क्या करना है।