-
Advertisement
हिमाचल किसान कांग्रेस स्पीड पोस्ट से पीएम को भेजेगी लोन माफी का ज्ञापन
शिमला। हिमाचल किसान कांग्रेस (Himachal Kisan Congress) आपदा के बाद किसानों, बागवानों को हुए नुकसान से राहत के लिए लगातार केंद्र सरकार से ऋण माफी (Loan Waiver) की मांग कर रही है। किसान कांग्रेस राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजने वाली थी, लेकिन राजभवन की तरफ से समय न मिलने के कारण अब मांग पत्र स्पीड पोस्ट (Speed Post) के माध्यम से पीएम को भेजा जाएगा।
हिमाचल किसान कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कंवर रविंद्र सिंह ने शिमला में बताया कि वह पिछले एक महीने से राजभवन (Governor) से समय मांग रहे हैं। लेकिन उन्हें समय नहीं मिला, जिसके बाद वह अब स्पीड पोस्ट से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजेंगे। प्रदेश के किसान प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से बाद हुए नुकसान के कारण केसीसी (KCC) की किस्त देने में असमर्थ हैं। ऐसे में केंद्र को हिमाचल के किसानों की ऋण माफी करनी चाहिए।
यह भी पढ़े:कर्नाटक सरकार ने आपदा राहत कोष में दिए 15 करोड़ रुपये
समय न मिलने की बात कहना गलत
इस बीच, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने जिस प्रकार से राज्यपाल पर टिप्पणी की है, वह राज्यपाल के सम्मान को ठेस पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल हर वक्त जनता के बीच उपलब्ध रहते हैं। उनके कार्यालय पर यह बयान देना कि कांग्रेस के नेताओं को मिलने के लिए समय नहीं मिलता, गलत है।