-
Advertisement
हिमाचल की पर्वतारोही बलजीत कौर जिंदा, सुरक्षित अन्नपूर्णा बेस कैंप ले जाया गया
हिमाचल की पर्वतारोही बलजीत कौर के जिंदा होने की सूचना मिली है। अभियान के आयोजक का कहना है माउंट अन्नपूर्णा पर कैंप 4 के ऊपर लापता हुई भारतीय महिला पर्वतारोही जीवित पाई गई है। उसे सुरक्षित रूप से अन्नपूर्णा बेस कैंप ले जाया गया है। नेपाल मीडिया के मुताबिक रेस्क्यू टीम ने उनको खोज निकाला है और वे अपने कैंप में जिंदा है… उन्हें वहां से निकालने की कोशिश की जा रही है। आप को बता दें कि आज सुबह सोलन के ममलीग की बलजीत कौर की निधन की खबर आई थी।
BREAKING: Indian climber Baljeet Kaur is rescued alive, and safely taken down to Annapurna Base Camp.
— Everest Today (@EverestToday) April 18, 2023
बलजीत कौर कल शाम करीब 5:15 बजे दो शेरपा गाइडों के साथ माउंट अन्नपूर्णा पर चढ़ गईं थी। लेकिन वह आज सुबह उन से कोई रेडियो संपर्क नहीं हो पाया। सुबह वह रेडियो सिग्नल भेजने में कामयाब रही। जिसके बाद रेस्कयू अभियान शुरू किया गया। पायनियर एडवेंचर पसंग शेरपा के अध्यक्ष ने कहा कि एक हवाई खोज दल ने बलजीत कौर का पता लगाया है, जिसने कल पूरक ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना दुनिया की दसवीं सबसे ऊंची चोटी को फतह किया था। उन्होंने कहा-हम उसे उच्च शिविर के ऊपर से एयरलिफ्ट करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। बलजीत का पता लगाने के लिए कम से कम तीन हेलीकॉप्टरों को लगाया गया था।
यह भी पढ़े:ब्रेकिंगः बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती की गाड़ी पलटी, हमीरपुर जाते हुआ हादसा