-
Advertisement
सुराग की तलाश में दिल्ली पहुंची हिमाचल पुलिस, अफ्रीकी मूल का सरगना धरा
शिमला। हिमाचल (Himachal) में नशे के कारोबार पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में हिमाचल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशा तस्करी के एक गिरोह का भांडाफोड़ किया है। हिमाचल में चिट्टा सप्लाई करने वाले अफ्रीकी मूल के एक आरोपी दिल्ली (Delhi) में गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी को दिल्ली के कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेगी। वहीं, मामले का उद्भेदन करने के बाद शिमला पुलिस ने कहा कि वह आरोपी से पूछताछ के जरिए नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पकड़ी नशे की बड़ी खेपः हमीरपुर के तीन युवकों को चिट्टे के साथ दबोचा
तीन पहले पकड़े गए थे तस्कर
दरअसल, बीते शनिवार को शिमला पुलिस ने सोलन से शिमला आ रही हरियाणा रोडवेज की बस में सवार दो व्यक्तियों से 30.16 ग्राम चिट्टा पकड़ा था। उसके बाद दोनों आरोपियों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। पुलिसिया पूछताछ में तस्करों ने दक्षिण अफ्रीका के सेनेगल मूल के सरगना का नाम उगला। उसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया। और दिल्ली के निहाल विहार एरिया से गिरफ्तार किया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page