-
Advertisement
हिमाचल पुलिस बैंड ‘हुनरबाज: देश की शान’ शो के फाइनल में पहुंचा
मुंबई। हिमाचलवासियों के लिए गर्व की बात है। टीवी चैनल के शो ‘हुनरबाज: देश की शान’ में हिमाचल पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ (Himachal Police Band ‘The Harmony of Pine’) जीत के करीब पहुंच गया। है। हिमाचल पुलिस बैंड द हारमनी ऑफ पाइन की टीम टीवी चैनल के एक शो ‘हुनरबाज: देश की शान’ के फाइनल (Fimnal) में पहुंच गई है। रविवार को हुए शो में हिमाचल पुलिस की टीम ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर फाइनल राउंड में जगह बनाई। पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए अभिनेत्री निमृत कौर शो में पहुंचीं। हिमाचल की यामी गौतम और निमृत कौर ने पुलिस बैंड के कलाकारों के साथ स्टेज पर जमकर ठुमके भी लगाए।
यही नहीं बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने भी हिमाचल पुलिस बैंड की प्रस्तुति को सराहा। पुलिस बैंड ने पानी दा रंग बेख के… तेरे लिए दुनिया छोड़ दी गाना गाया। इससे पहले करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती, सोनाक्षी सिन्हा, हेमा मालिनी, सोनाक्षी सिन्हा और रोहित शेट्टी भी टीम की तारीफ कर चुके हैं। शो के फाइनल तक के सफर में पुलिस बैंड ऑर्केस्ट्रा के इंचार्ज विजय कुमार, एएसआई ठाकुर दास, हेड कांस्टेबल नरेश, राजेश कुमार, कांस्टेबल कार्तिक शर्मा, मंजीत सिंह, मनमोहन शर्मा, हितेश भारद्वाज, आशीष कुमार, दलीप शर्मा, कमल थापा और प्रशांत घोष पुलिस बैंड टीम का हिस्सा हैं। हिमाचल पुलिस बैंड ऑर्केस्ट्रा के इंचार्ज एवं सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि टीम को देश और प्रदेश के लोगों से वोट की जरूरत है। हुनरबाज एप के माध्यम से सोमवार सुबह 10:00 बजे तक वोटिंग लाइन खुली रहेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=ra2kauqg9nQ
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…