-
Advertisement
दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस में सवार नेपाली से पुलिस ने पकड़ा चिट्टा
सुंदरनगर। मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर नाकाबंदी के दौरान वोल्वो बस में सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 13.04 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में हादसाः एचआरटीसी बस के साथ हुई ट्राले की भिड़ंत, 40 यात्री थे सवार
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने मुख्य आरक्षी टेक चंद के नेतृत्व में सुंदरनगर के पुंघ में नाके पर मौजूद थी उसी दौरान जब दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस की तलाशी ली गई तो उसमें सवार अनिल कुमार पुत्र सोम बहादुर निवासी काठमांडू नेपाल के कब्जे से 13.04 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी काठमांडू नेपाल का रहने वाला है लेकिन मौजूदा समय में आरोपी कुल्लू जिला के भुंतर में रहता है। उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को जल्द सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page