-
Advertisement
हिमाचल पुलिस में होगी सब इंस्पेक्टरों की भर्ती, आयुष विभाग में भी भरे जाएंगे पद
शिमला। हिमाचल में सरकारी नौकरी (Govt Jobs) की राह देख रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने चुनावी वर्ष में नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। हर विभाग में रिक्त पदों को भरा जा रहा है। इसी कड़ी में कैबिनेट (Cabinet) में मंजूरी के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने उप निरीक्षकों (Sub Inspector) के 30 पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन 30 पदों में 20 पद पुरुष वर्ग के जबकि 10 पदों पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) को पत्र लिखा है। जिसमें इन पदों को भरने के लिए अधिसूचित करने और सारी प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा है। इन पदों को भरने से प्रदेश में उप निरीक्षकों की कमी दूर होगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सरकारी नौकरी: जल शक्ति विभाग सहित इन कंपनियों में होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन
इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग में भी 35 पदों पर भर्ती की जा रही है। यह पद हिमाचल प्रदेश आयुष विभाग (Himachal Pradesh Ayush Department) में पंचकर्मा पद्वति के तहत चतुर्थ श्रेणी ;मालिशियाद्ध के रूप में भरे जाएंगे। इसके लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियम निर्धारित कर दिए हैं। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार इसके लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 से 45 वर्ष और वेतनमान अनुबंध आधार पर 10800 रुपए प्रति माह प्रदान किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से पंचकर्म में कम से कम छह माह का डिप्लोमा या प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। इन पदों के लिए परीक्षा आयोजित नहीं होगी और चयन परीक्षा के अंकों के अलावा अनुभवए अनाथए इकलौती पुत्रीए विधवाए तलाक शुदा के लिए अलग से अंक रखे गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…