- Advertisement -
शिमला। हिमाचल के अस्पतालों में खाली चल रह डॉक्टरों (Doctors) के पद अब जल्द ही भरे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) जल्द ही डॉक्टरों के 138 पद भरने जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को वित्त विभाग से इन पदों को भरने की मंजूरी मिल गई है। इन डॉक्टरों के पदों पर भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। जल्द ही विभाग वॉक इन इंटरव्यू (Walk in Interview) का शेड्यूल जारी करेगा। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बजट भाषण में प्रदेश भर के अस्पतालों में 500 चिकित्सकों के पद भरने की घोषणा की थी। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने पहले चरण में 138 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग सभी नए भर्ती चिकित्सकों को अस्पतालों में तैनात नहीं करेगा। बल्कि इसमें से 68 डॉक्टर सरकार की मुख्यमंत्री मोबाइल हेल्थ क्लीनिक एंबुलेंस वैन (Mukhyamantri Mobile Health Clinic Ambulance Van) और 68 डॉक्टर ग्रामीण स्तर पर प्राइमरी हेल्थ सेंटर मे रखे जाएंगे। वहीं 2 डॉक्टर पीएचसी में खाली पड़ी पोस्टों पर भेजे जाएंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री मोबाइल हेल्थ क्लीनिक एंबुलेंस वैन में नए डॉक्टरों की नियुक्ति करेगा, ताकि लोगों को बेहतर मोबाइल स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जल्द नई 23 एंबुलेंस खरीदने जा रहा है। जिसकी प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है।
बता दें कि प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर बल दे रही है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में एक.एक स्मार्ट पीएचसी खोलने की तैयारी कर रही है। इसमें मौजूदा पीएचसी को अपग्रेड करके उसे स्मार्ट पीएचसी बनाया जाएगा। यहां पर मरीजों को डॉक्टरए नर्स कंपाउंडरए सफाई कर्मीए और टेस्टिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। नए डॉक्टर इन स्मार्ट पीएचसी केंद्रों पर तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही 102 एंबुलेंस को स्वास्थ्य विभाग मोबाइल हेल्थ क्लीनिक में कन्वर्ट करेगा। यह मोबाइल क्लीनिक एंबुलेंस भी प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में चलाई जाएंगी।
- Advertisement -