-
Advertisement
HPBOSE: इस दिन से शुरू हो रही टेट परीक्षाएं,एडमिट कार्ड में है गलती तो करवा लें ठीक
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर में होने जा रही आठ विषयों की टेट परीक्षाओं में से चार विषयों की टेट परीक्षाओं (TET Exam) का शेडयूल जारी किया है। यह परीक्षाएं 13 नवंबर से शुरू होंगी और 14 नवंबर को खत्म हो जाएंगी। परीक्षाएं सुबह और शाम के सत्र में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी (Suresh Kumar Soni) ने दी है। उन्होंने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए करीब 392 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैंए इनमें करीब 44334 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अध्यापक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) 13 नवंबर से आरंभ हो रही है। टीजीटी आर्ट्स व शास्त्री विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा 13 नवंबर 2021 को होगी। टीजीटी आर्ट्स परीक्षा के लिए करीब 132 परीक्षा केंद्र बनाए हैंए जिनमें 16829 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह से शास्त्री टेट के लिए 32 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें 2331 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह दोनों परीक्षाएं सुबह के सत्र में आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा। टीजीटी नान मेडिकल व एलटी विषय में टेट 14 नवंबर को होगा। टीजीटी नान मेडिकल के 7203 अभ्यार्थियों के लिए 66 परीक्षा केंद्र तथा एलटी के 4378 अभ्यर्थियों के लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पहली कक्षा से “ईट राइट स्कूल कार्यक्रम” लागू, मिड-डे मील वर्कर्स का लाइसेंस भी अनिवार्य
डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि टेट परीक्षाओं के लिए अनुक्रमांक पत्र (Admit Card/Roll No. Slip) बोर्ड की वेवसाईट www.hpbose.org पर दर्शाए गए लिंक TET Nov-2021 पर जाकर अपना Application No. व Date of Birth डालकर डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी अनुक्रमांक पत्र (Admit Card/Roll No. Slip) में उल्लेखित परीक्षार्थी के विवरण जैसे की परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, जाति व उपजाति में परीक्षार्थी से ऑनलाईन आवेदन करते समय अगर कोई त्रुटि हो गई हो, तो परीक्षार्थी अनुक्रमांक पत्र (Admit Card / Roll No. Slip) जारी होने की तिथि से दिनांक: 23-11-2021 (15 दिनों के भीतर ) तक बोर्ड कार्यालय में शुद्धि के लिए दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते है, इसके उपरांत विभागीय परीक्षा शाखा द्वारा उपरोक्त विषयों के विवरणों में शुद्धि नहीं की जाएगी। उपरोक्त के अतिरिक्त अनुक्रमांक पत्र अलग से डाक के माध्यम से नही भेजे जाएंगे। परीक्षा केन्द्र या अनुक्रमांक संबंधी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी किसी भी कार्यालय दिवस को स्वयं या बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892.242192 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page