- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Himachal Pradesh Board of School Education Dharamshala) ने 9वीं व 11वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। यह डेटशीट 9वीं व 11वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म की परीक्षाओं की जारी की गई है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि फर्स्ट टर्म (First Term) की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू होंगी और यह परीक्षाएं (Exam) 3 दिसंबर तक चलेंगी। यह परीक्षाएं शाम के सत्र में 1:45 से पांच बजे तक आयोजित की जाएंगी। इसी तरह से 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू होंगी और 9 दिसंबर तक चलेंगी। यह परीक्षाएं भी शाम के सत्र में आयोजित की जाएंगी। छात्र बोर्ड की वेबसाइट https://hpbose.org/ पर जाकर भी डेटशीट देख सकते हैं।
डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने बताया कि परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टॉफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क (Face Mask) पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सैनिटाईजर या साबुनयपानी से हैंड वॉश करने के उपरान्त ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
- Advertisement -