-
Advertisement
जयराम कैबिनेट की बैठक आजः कोरोना पर होगी चर्चा, लग सकती है बंदिशें
शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक ( Himachal Pradesh cabinet meeting) सीएम जयराम की अध्यक्षता में आज दोपहर बाद होगी। इस बैठक में कोरोना मामलों की ताजा स्थिति पर चर्चा होगी। विधानसभा का कार्यवाही के बाद कैबिनेट की बैठक विधानसभा परिसर में ही होगी। हिमाचल प्रदेश में कोरोना ( Corona) के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं उसके देखते हुए आने वाले समय में मेलों व अन्य आयोजनों पर बंदिशों को लेकर फैसला हो सकता है। जाहिर है प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा एक हजार पार कर गया है। लापरवाही बरतने के के कारण मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। जाहिर है सरकार आज की बैठक में सरकार कुछ कड़े फैसले लेगी।
यह भी पढ़ें: मैड़ी होली मोहल्ला मेला को लेकर SOP जारी, क्या होगा- क्या नहीं-जाने
इसके अलावा आने वाले दिनों में नवरात्र शुरु होने वाले हैं। इस दौरान पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु प्रदेश के मंदिरों में आते हैं। पड़ोसी राज्य पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नाइट कर्प्यू लगाया गया है। ऐसे में प्रदेश में आने वाले लोगों की जांच और कुछ सख्ती के साथ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। इस बैठक में फतेहपुर उपचुनाव पर भी चर्चा होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group